Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एक गोपनीय बजट दस्तावेज से पता चला है कि अलकायदा तथा कुछ अन्य संगठनों की लगातार अमेरिकी खुफिया एजेंसियों में घुसपैठ करने की कोशिशों के कारण अमेरिकी अधिकारियों को हर साल हजारों कर्मचारियों की जांच करनी पड़ती है।
पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी कांट्रेक्टर एडवर्ड स्नोडेन द्वारा मुहैया कराए गए एक वर्गीकृत बजट दस्तावेज का हवाला देते हुए वाशिंगटन पोस्ट ने कहा है कि सीआईए को पता चला कि नौकरी चाहने वाले लोगों में से प्रत्येक पांच में से एक का आतंकी या विपरीत खुफिया संबंध रहा, जिनकी पृष्ठभूमि से सवाल उठ रहा था।
अखबार के मुताबिक, हमास, हिजबुल्ला, अलकायदा और इससे जुड़े संगठनों का इसमें नाम है, लेकिन संबंधों की प्रकृति के बारे में दस्तावेज में नहीं बताया गया है।
संगठन के भीतर खतरे की आशंका से पिछले साल एनएसए ने कर्मचारियों की संदिग्ध अथवा असमान्य गतिविधि पर कम से कम 4,000 कर्मचारियों की जांच की योजना बनाई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अलकायदा, अमेरिका, अमेरिकी खुफिया एजेंसी, एडवर्ड स्नोडेन, Al Qaeda, US Intelligence Agencies, Edward Snowden