विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2011

ट्यूनिश बच्चों को प्रशिक्षण देना चाहता है अल कायदा

Rome: अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन अल कायदा की उत्तर अफ्रीकी शाखा ने एक ऑडियो टेप जारी कर ट्यूनीशिया में सरकारविरोधी प्रदर्शनकारियों का समर्थन किया है और उनसे अपने बच्चों को हथियारों के प्रशिक्षण के लिए आतंकी शिविरों में भेजने की अपील की है। समाचार एजेंसी एकेआई के अनुसार जेहादी वेबसाइट्स पर जारी 13 मिनट के ऑडियो संदेश में अल कायदा के नेता अबु मुसाब अब्दुल वदूद ने राष्ट्रपति जैनुल आबेदीन बेन अली के देश छोड़कर चले जाने के बाद ट्यूनीशियावाशियों से यह अनुरोध किया है। गौरतलब है कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को लेकर बढ़ रहे जनाक्रोश और प्रदर्शन बढ़ने के कारण अली बेन शुक्रवार को देश छोड़कर सऊदी अरब चले गए थे। भेजे गए संदेश में वदूद ने कहा है, "अपने बच्चों को हथियार चलाना सीखने और फौजी अनुभव हासिल करने के लिए हमारे पास भेजिए।" मानवाधिकार समूहों के अनुसार ट्यूनीशिया में पिछले साल मध्य दिसम्बर से सुरक्षा बलों और प्रदर्शनकारियों के बीच जारी झड़पों में 60 से अधिक लोग मारे गए। संसद के पूर्व स्पीकर फॉयद म्बाजा को शनिवार को अंतरिम राष्ट्रपति नियुक्त किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ट्यूनीशिया, बच्चों, प्रशिक्षण, अल कायदा