विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2023

बेजुबान जानवर को बचाने के लिए बच्चों ने लगाई जान की बाजी, लोग बोले- बच्चे सच में भगवान होते हैं

वीडियो में देखा जा सकता है कि, कैसे इन निडर बच्चों ने एक बेजुबान जानवर की जान बचा कर इंसानियत की मिसाल पेश की है.

बेजुबान जानवर को बचाने के लिए बच्चों ने लगाई जान की बाजी, लोग बोले- बच्चे सच में भगवान होते हैं
कुत्ते को बचाते बच्चे.

कई बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं, जो बड़ों के लिए भी एक सबक बन जाता है और लगता है कि, हर किसी को उनसे सीखने की जरूरत है. दो ऐसे ही दिलेर बच्चों का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इन निडर बच्चों ने एक बेजुबान जानवर की जान बचा कर इंसानियत की मिसाल पेश की है. वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद हर कोई इन बहादुर बच्चों की तारीफ कर रहा है.

जांबाजों ने बचाई बेजुबान की जान

इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि, दो छोटे लड़के एक लाचार कुत्ते को बचाने के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं करते. रास्ते पर कमर तक बह रहे पानी में वह कुत्ते को बचाने के लिए पहुंच जाते हैं. पानी की वजह से कुत्ता अपनी जान बचाने के लिए सड़क किनारे बनी बाउंड्री पर छिपा नजर आता है. पानी की धार से जूझते हुए बच्चे उस तक पहुंचते हैं और फिर कुत्ते को रेस्क्यू करते हैं. वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा है, ‘सुपर हीरो. हर माता-पिता को बच्चों को यह मार्गदर्शन करना चाहिए कि, बेजुबान जानवरों के साथ कैसा व्यवहार किया जाए.'

यहां देखें वीडियो

A post shared by Dhanalu vamshi (@arya_vamshi17)

सिंगर नेहा भसीन ने भी की तारीफ

3 मई को इंस्टाग्राम पर शेयर किए जाने के बाद से वीडियो पर 13 लाख से अधिक लाइक्स आए हैं और लोग कमेंट कर इन जांबाज बच्चों की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए सिंगर नेहा भसीन ने लिखा, 'ओह प्यारे बच्चों, भगवान आपका भला करे.' वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'ये सच्चे हीरो हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, 'गोल्डन हार्ट वाले दो बच्चे.' जबकि तीसरे ने लिखा, 'बच्चे भगवान का रूप होते हैं, सुना था....आज देख भी लिया.'

ये भी देखें- रेखा से पैपराजी ने सोलो पोज देने के लिए कहा, तो मिला ये जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Children Risked Their Lives To Save The Dog, Dog Rescue Video, कुत्ते की जान बचाते बच्चों का वीडियो, Boys, Dog, Drain Ledge, Heartwarming, Heartwarming Old Video, Dog Adoption Viral Post, Viral News, Viral Video, Instagram, INSTAGRAM VIDEO, Inspirational Video, Motivational Video, Motivational Video About Life, Heart Touching Video, वायरल वीडियो, ट्रेंडिंग वीडियो, बेजुबान जानवर, बच्चों ने बचाई कुत्ते की जान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com