विज्ञापन
This Article is From Feb 02, 2016

अफगानिस्तान में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का रेडियो स्टेशन ध्वस्त

अफगानिस्तान में हवाई हमले में इस्लामिक स्टेट का रेडियो स्टेशन ध्वस्त
प्रतीकात्मक चित्र
काबुल: अफगानिस्तान के सुदूरवर्ती पूर्वी क्षेत्र में इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा संचालित एक रेडियो स्टेशन को हवाई हमले में ध्वस्त कर दिया गया। अमेरिका और अफगानिस्तान के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

अमेरिकी सेना के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया, 'पाकिस्तान की सीमा के पास आईएस संचालित रेडियो स्टेशन 'वाइस ऑफ कैलीफेट' को हवाई हमले में ध्वस्त कर दिया गया। सैन्य अधिकारी ने नाम नही बताने की शर्त पर यह बात कही, क्योंकि वह इस मुद्दे पर मीडिया से बात करने के लिए अधिकृत नही था।

अफगानिस्तान में अमेरिकी-नाटो मिशन के प्रवक्ता, अमेरिकी सेना के कर्नल माइक लाहार्न ने एक आधिकारिक बयान में बताया, 'नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में आतंकियों के खिलाफ सोमवार को दो हवाई हमले किए गए थे।' इस्लामिक स्टेट समूह अफगानिस्तान में पिछले साल उभरा है। नांगरहार में गैरकानूनी तरीके से संचालित रेडियो स्टेशन गुट में लड़ाकों की भर्ती करने और उनकी संख्या बढ़ाने का एक प्रयास था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com