विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2015

हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के छह हजार जिहादी मारे जा चुके हैं : अमेरिका

हवाई हमलों में इस्लामिक स्टेट के छह हजार जिहादी मारे जा चुके हैं : अमेरिका
इराक में आईएस के खिलाफ 8 अगस्त से हवाई हमले शुरू हुए थे
वाशिंगटन:

अमेरिका का मानना है कि आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट के खिलाफ उसके हवाई हमलों में करीब 6,000 जिहादी मारे जा चुके हैं। यह जानकारी रक्षा अधिकारियों ने दी।

रक्षा मंत्री चक हेगल ने हालांकि आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में प्रगति का आकलन करने के लिए मारे गए आतंकियों की गिनती न करने को कहा है।

अमेरिकी हवाई हमलों में मारे गए आईएस लड़ाकों की अनुमानित संख्या का जिक्र सबसे पहले इराक में अमेरिकी राजदूत स्टुअर्ट जोनेस ने गुरुवार को अल अरबिया टेलीविजन पर प्रसारित एक साक्षात्कार में किया।

दूसरी ओर, अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने मारे गए जिहादियों की संख्या की पुष्टि न करते हुए कहा है कि सेना की प्राथमिकता यह गणना करना नहीं है। ऐसा करने से वियतनाम युद्ध के दौर जैसे विषम हालात पैदा हो जाएंगे, जब अमेरिकी कमांडर युद्ध में प्रगति के बारे में बताने के लिए हर दिन 'मृतक संख्या' बताते थे।

फिलहाल, मारे गए लड़ाकों की संख्या के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है और अभी यह भी स्पष्ट नहीं है कि हमलों में कितने नागरिकों की जान गई होगी।

बहरहाल, कहा जा रहा है कि गठबंधन बलों द्वारा इराक में आईएस के खिलाफ 8 अगस्त से और सीरिया में 23 सितंबर से हवाई हमले शुरू किए जाने के बाद से आंतकी समूह को खासा नुकसान पहुंचा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com