विज्ञापन
This Article is From Mar 10, 2013

जॉन एफ केनेडी हवाई अड्डे पर एयर इंडिया के विमान के साथ मामूली दुर्घटना

न्यूयार्क: न्यूयार्क के जॉन एफ केनेडी हवाई अड्डे पर शनिवार को एयर इंडिया के बोइंग विमान के साथ उस समय एक ‘मामूली’ दुर्घटना घट गई जब उसका विंग एक अन्य विमान को छू गया जिसे उड़ान भरने के लिए पीछे खींचा जा रहा था। इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने नई दिल्ली में कहा, ‘‘यह घटना उस समय हुई जब 250 यात्रियों के साथ एयर इंडिया का विमान 102 (बोइंग 777 विमान) उतरने के बाद एयरोब्रिज की ओर ले जाया जा रहा था और एक जेट ब्लू 145 विमान (एयर बस 320 विमान) को उड़ान भरने के लिये पीछे खींचा जा रहा था।’’

इस घटना में कोई यात्री घायल नहीं हुआ लेकिन इस दुर्घटना के फलस्वरूप संघीय विमानन प्राधिकरण ने इसके कारणों और परिस्थितियों की जांच शुरू कर दी है। इस दुर्घटना से एयर इंडिया के विमान के बायें विंग को नुकसान पहुंचा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एयर इंडिया, न्यूयार्क हवाई अड्डा, दुर्घटना, Air India, Newyork Airport, Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com