
राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार बेंजामिन रोड्स की फाइल फोटो
वाशिंगटन:
अमेरिका ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में शामिल होने की भारतीय मुहिम की हिमायत करते हुए कहा है कि एनएसजी का सदस्य बन कर भारत परमाणु प्रसार संबंधित मुद्दों पर 'अच्छे नागरिक' होने की मजबूत स्थिति में होगा।
राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार बेंजामिन रोड्स ने 'आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन' की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'भारत के साथ असैन्य परमाणु संधि के पथ पर बढ़े हैं और भारत के साथ अपना सहयोग बनाने में खासा समय खर्च किया है, क्योंकि यह परमाणु सुरक्षा से जुड़े हैं।' रोड्स की यह टिप्पणी इस सवाल पर आई कि क्या चीन जैसे कुछ देश 48 सदस्यों वाले एनएसजी में भारत को सदस्यता देने का विरोध कर रहे हैं।
रोड्स ने कहा, '...मैं समझता हूं कि हमारे लिए सर्वाधिक अहम बात यह है कि हम मानते हैं कि भारत के साथ संवाद से और एनएसजी जैसे समूहों के साथ संवाद से हम इन मुद्दों पर एक अच्छे नागरिक के रूप में भारत का समर्थन करने की बेहतर स्थिति में हैं।'
रोड्स ने कहा कि अमेरिका मानता है कि भारत के साथ संवाद और उसे अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाओं में लाने की कोशिश देश के सुरक्षा प्रोटोकोल को बढ़ावा देने में ज्यादा प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि यह परमाणु हथियारों पर उनके रुख पर पर भारत के साथ जारी वार्ताओं और साथ ही भारत तथा पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक प्रयासों के प्रति व्यक्त हमारे समर्थन की पृष्ठभूमि में हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
राष्ट्रीय सुरक्षा उप सलाहकार बेंजामिन रोड्स ने 'आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन' की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, 'भारत के साथ असैन्य परमाणु संधि के पथ पर बढ़े हैं और भारत के साथ अपना सहयोग बनाने में खासा समय खर्च किया है, क्योंकि यह परमाणु सुरक्षा से जुड़े हैं।' रोड्स की यह टिप्पणी इस सवाल पर आई कि क्या चीन जैसे कुछ देश 48 सदस्यों वाले एनएसजी में भारत को सदस्यता देने का विरोध कर रहे हैं।
रोड्स ने कहा, '...मैं समझता हूं कि हमारे लिए सर्वाधिक अहम बात यह है कि हम मानते हैं कि भारत के साथ संवाद से और एनएसजी जैसे समूहों के साथ संवाद से हम इन मुद्दों पर एक अच्छे नागरिक के रूप में भारत का समर्थन करने की बेहतर स्थिति में हैं।'
रोड्स ने कहा कि अमेरिका मानता है कि भारत के साथ संवाद और उसे अंतरराष्ट्रीय प्रक्रियाओं में लाने की कोशिश देश के सुरक्षा प्रोटोकोल को बढ़ावा देने में ज्यादा प्रभावी होगा। उन्होंने कहा कि यह परमाणु हथियारों पर उनके रुख पर पर भारत के साथ जारी वार्ताओं और साथ ही भारत तथा पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक प्रयासों के प्रति व्यक्त हमारे समर्थन की पृष्ठभूमि में हुआ है।
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह, एनएसजी, परमाणु अप्रसार संधि, एनएसजी की सदस्यता, बेंजामिन रोड्स, America, NSG, Nuclear Supplier Group, NarendraModiInUS, पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा