
अफगानिस्तान : तालिबान के हमले में 13 पुलिसकर्मियों की मौत (फाइल फोटो)
काबुल:
अफगानिस्तान के कुंदुज प्रांत में रविवार को सुरक्षा चौकियों पर तालिबान आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 13 पुलिसकर्मी मारे गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, खानबाद जिले में हुए हमले में एक अन्य पुलिसकर्मी लापता है.
अफगानिस्तान : तालिबान व आईएस आतंकवादियों में झड़प, 23 मरे
वहीं एक दिन पहले, शनिवार को गजनी प्रांत में इसी तरह के हमले में तालिबान आतंकवादियों ने नौ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी.
VIDEO- क्या अफगानिस्तान में फिर मजबूत हो रहा है तालिबान?
अफगानिस्तान : तालिबान व आईएस आतंकवादियों में झड़प, 23 मरे
वहीं एक दिन पहले, शनिवार को गजनी प्रांत में इसी तरह के हमले में तालिबान आतंकवादियों ने नौ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी थी.
VIDEO- क्या अफगानिस्तान में फिर मजबूत हो रहा है तालिबान?