अफगानिस्तान की राजधानी काबुल स्थित गुरुद्वारे पर बुधवार को बंदूकधारियों ने हमला कर दिया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्ववीट करते हुए लिखा है, 'काबुल में एक गुरुद्वारे पर आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की जानी चाहिए. ये हत्याएं अत्याचारों की एक गंभीर याद दिलाती हैं जो कुछ देशों में धार्मिक अल्पसंख्यकों पर किए जाते हैं और उनके जीवन और धार्मिक स्वतंत्रता को सुरक्षित रखने के लिए आग्रह किया जाता है.'
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक कुछ हथियारबंद लोग काबुल के शोर बाजार में स्थित गुरुद्वारे में स्थानीय समय के मुताबिक सुबह 7.45 बजे घुसे और गोलीबारी की. सुरक्षाबलों ने इसका कड़ा जवाब दिया.
Tolo News की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए. वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि तीन हमलावर अभी भी सुरक्षाबलों से मुकाबला कर रहे हैं और एक हमलावर को मार गिराया गया है.
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस घटना को "दुखद और दुर्भाग्यपूर्ण" कहा और अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी से कहा कि "हमलावरों का पता लगाएं और लोगों की देखभाल करें.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं