विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2012

अफगानिस्तान में आतंकवादी हमलों में 50 की मौत

अफगानिस्तान में आतंकवादी हमलों में 50 की मौत
काबुल: अफगानिस्तान में रविवार सुबह से आतंकवादी हमलों में 50 से अधिक लोग मारे गए।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार तालिबान के आत्मघाती हमलावारों ने उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के ठिकाने पर हमला कर दिया, जिसमें तालिबान के नौ सदस्यों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

स्थानीय प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया, "रविवार सुबह जलालाबाद हवाई अड्डे पर हमले में नौ आतंकवादियों, तीन अफगान सुरक्षा बल के सदस्य एवं दो नागरिक मारे गए।"

बयान के अनुसार अफगानिस्तान एवं अमेरिकी फौजों द्वारा संचालित हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से लदी कार को उड़ा दिया और उसके बाद फायरिंग की।

इसके बाद तीन अन्य आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोट किया। इस घटना में 11 अफगानी सैनिक एवं तीन नागरिक घायल हो गए।

इससे पहले बघलान पुलिस चौकी पर आतंकवादी हमले में दो पुलिसकर्मी एवं दो तालिबान आतंकवादी मारे गए।

अफगानिस्तान के आंतरिक मंत्री ने कहा कि अफगान फौजों एवं पुलिस के साथ गठबंधन फौजों के अभियान में शनिवार से अबतक 27 तालिबान आतंकवादी मारे गए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तालिबान, अफगानिस्तान, नाटो, जलालाबाद, Afghanistan, Jalalabad, NATO, Taliban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com