विज्ञापन
This Article is From Aug 20, 2021

अमेरिकी विमान से गिरकर मरने वालों में अफगान युवा फुटबाॅलर भी शामिल, देश छोड़ना चाहता था अनवारी

अफगानिस्तान (Afghanistan) के एक खेल संघ ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा टीम के लिए खेलने वाले एक फुटबाॅलर (Footballer) की अमेरिकी विमान (US Plane) से चिपके रहने की कोशिश के बाद गिरकर मौत हो गई.

अमेरिकी विमान से गिरकर मरने वालों में अफगान युवा फुटबाॅलर भी शामिल, देश छोड़ना चाहता था अनवारी
अनवारी हजारों अफगान युवाओं की तरह देश छोड़ना चाहता था.
काबुल:

अफगानिस्तान (Afghanistan) के एक खेल संघ ने गुरुवार को कहा कि अफगानिस्तान की राष्ट्रीय युवा टीम के लिए खेलने वाले एक फुटबाॅलर (Footballer) की अमेरिकी विमान (US Plane) से चिपके रहने की कोशिश के बाद गिरकर मौत हो गई. तालिबान (Taliban) के नियंत्रण वाले काबुल (Kabul) में अमेरिकी विमान लोगों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने की कोशिश में जुटा था. खेल समूहों के साथ काम करने वाली एक सरकारी संस्था अफगानिस्तान के शारीरिक शिक्षा और खेल महानिदेशालय ने जकी अनवारी की मौत की पुष्टि की है. 

समूह ने फेसबुक पर पोस्ट एक बयान में कहा गया, 'अनवारी, हजारों अफगान युवाओं की तरह देश छोड़ना चाहता था, लेकिन एक अमेरिकी विमान से गिर गया और उसकी मृत्यु हो गई.'

EXCLUSIVE: तालिबान चाहता था, भारतीय राजनयिक काबुल दूतावास में बने रहें

राष्ट्रपति अशरफ गनी के भाग जाने के बाद तालिबान ने सत्ता पर कब्जा कर लिया था. जिसके बाद देश से बाहर जाने के लिए हजारों अफगान इस सप्ताह एयरपोर्ट पर उमड़ पड़े थे. सोमवार को सामने आए एक वीडियो में सैंकड़ों लोगों को अमेरिकी वायुसेना के विमान के साथ दौड़ते देखा गया था. सोशल मीडिया पर आगे की क्लिप में दो लोग एक सी-17 विमान के उड़ान भरने के बाद आसमान से गिरते हुए दिखाया गया है. 

बाद में विमान के पहियों की जगह पर मानव अवशेष पाए गए हैं. अमेरिकी सेना ने इसकी पुष्टि की है और कहा है कि वह सी-17 से जुड़ी मौतों की जांच कर रही है. 

अमेरिकी वायुसेना की प्रवक्ता एन स्टेनफेक ने कहा, 'इससे पहले की एयर क्रू कार्गो को उतार पाता, उससे पहले ही विमान सैंकड़ों अफगान नागरिकों से घिरा हुआ था. विमान के चारों ओर तेजी से बिगड़ती सुरक्षा स्थिति का सामना करते हुए, सी-17 चालक दल ने जल्द प्रस्थान का निर्णय लिया.'

1990 के तालिबान के क्रूर शासन की यादें जिसमें संगीत और टेलीविजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, लोगों को पत्थरों से मार डाला गया था और महिलाओं को अपने घरों में कैद कर दिया गया था. आगे क्या होगा, इसने लोगों में घबराहट पैदा कर दी है, जिससे अफगान भागने की कोशिश कर रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com