विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2011

पाकिस्तानी सीमा के पास अमेरिकी सैनिकों का जमावड़ा

इस्लामाबाद: अफगानिस्तान में पाकिस्तान के उत्तरी वजीरिस्तान के कबायली इलाकों से सटी सीमा पर अमेरिकी सैनिकों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने स्थानीय कबायली बुजुर्ग मलिक मोहम्मद मुमताज के हवाले से बताया कि अफगानिस्तान से सटी सीमा पर कुछ लोगों ने अमेरिकी सेनाओं की गतिविधियां देखी हैं। मुमताज ने कहा कि अक्सर उत्तरी वजीरिस्तान की यात्रा करने वाले अफगानिस्तान के व्यापारियों ने कहा कि उन्होंने सीमाई क्षेत्रों पर अमेरिकी लड़ाकू विमानों को उड़ते देखा है। टीवी चैनलों के मुताबिक सीमा पर अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में अमेरिकी फौजों ने कर्फ्यू लगाकर लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है। टीवी चैनल 'जियो' के मुताबिक अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में अमेरिकी फौजों ने पाकिस्तान से सटी सीमा को बंद कर दिया है। सैनिकों की संख्या बढ़ाने का उद्देश्य अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन यह कार्रवाई ऐसे समय पर हो रही है जब हक्कानी नेटवर्क के कारण अमेरिका एवं पाकिस्तान के मध्य तनाव है। अमेरिका उत्तरी वजीरिस्तान से गतिविधियों को संचालित कर रहे हक्कानी नेटवर्क के विरुद्ध कार्रवाई करने का आग्रह पाकिस्तान से कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सीमा, अमेरिकी, सैनिक, जमावड़ा