काबुल:
दक्षिणी अफगानिस्तान में शुक्रवार को सीमा पुलिस कमांडर को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में 17 लोग मारे गए और 23 घायल हो गए। समाचार एजेंसी डीपीए ने प्रांतीय गर्वनर के प्रवक्ता जुलमई अयूबी के हवाले से बताया कि कंधार प्रांत में आत्मघाती हमले में मरने वालों में पुलिस कमांडर भी शामिल हैं। अयूबी ने बताया कि पाकिस्तानी सीमा के समीप स्पिन बोल्दक इलाके में यह हमला हुआ है। पुलिस कमांडर के साथ उनके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए हैं। बाकी मरने वालों में नागरिक शामिल है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अफगानिस्तान, आत्मघाती, हमला