इस्लामाबाद:
अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम क्षेत्र के सुदूर इलाके में सैकड़ों तालिबान लड़ाकों ने ताजा हमला किया। दोनों पक्षों के बीच भीषण संघर्ष में 28 सैनिक समेत करीब 80 लोगों के मारे जाने के बाद पाक सेना ने उस इलाके पर पुन: नियंत्रण कायम करने का दावा किया है। ये आतंकवादी बुधवार को अफगानिस्तान से उपरी डिर जिले में घुस आए थे। उन्होंने आठ स्कूलों को नष्ट कर दिया है। सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच तीन दिनों से संघर्ष चल रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने अफगान राजदूत को बुलाया और अफगानिस्तान से 300-400 आतंकवादियों के पाकिस्तान क्षेत्र में आकर हमला करने पर कड़ी चिंता जताई।