विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2022

Actor Johnny Depp ने भारतीय खाने पर खर्च किए 48 लाख रुपए... दोस्तों को दी 'जीत थी पार्टी'

58 साल के एक्टर जॉनी डेप (Johnny Depp) ने बर्मिंघम के सबसे बड़े भारतीय रेस्त्रां, "वाराणसी" में विश्वस्नीय भारतीय खाने, कॉकटेल और रोज़ शेंपन का लुत्फ उठाया.  सिटी सेंटर के इस रेस्त्रां में एक बार में 400 लोग आ सकते हैं.

Actor Johnny Depp ने भारतीय खाने पर खर्च किए 48 लाख रुपए... दोस्तों को दी 'जीत थी पार्टी'
हॉलीवुड एक्टर Johnny Depp ने ब्रिटेन में भारतीय खाने पर खर्च किए 48 लाख रुपए ( File Photo)

हॉलीवुड एक्टर जॉनी डेप ( Hollywood Actor Johnny Depp) जिन्होंने हाल ही अभी अपनी एक्स वाइफ एंबर हर्ड (ex-wife Amber Heard) से मानहानि का मुकदमा जीता है, उन्होंने एक अपने दोस्तों के साथ जीत के जश्न की एक खास पार्टी के करी डिनर में $62,000 ( यानि करीब 48.1) लाख रुपए खर्च कर दिए. न्यू यॉर्क पोस्ट ने एक रिपोर्ट में यह बताया है. ये सेलीब्रेशन डिनर बर्मिंघम, इंग्लैंड में रविवार शाम को आयोजित किया गया था. 'पायरेट्स ऑफ द करैबियन' के स्टार को पिछले बुधवार को एंबर हर्ड से मानहानि मुकदमें में  $15 मिलियन की रकम भरपाई के तौर से मिलने का आदेश दिया गया था. 

58 साल के डेप ने बर्मिंघम के सबसे बड़े भारतीय रेस्त्रां, "वाराणसी" में विश्वस्नीय भारतीय खाने, कॉकटेल और रोज़ शेंपन का लुत्फ उठाया.  सिटी सेंटर के इस रेस्त्रां में एक बार में 400 लोग आ सकते हैं. डेप की सिक्योरिटी ने इसे चेक किया और सुनिश्चित किया कि उनकी प्राइवेसी बनी रहे, उन्होंने स्टाफ को गले लगाया और उनसे बात की.  

वाराणसी के ऑपरेशन्स डायरेक्टर मोहम्मद हुसैन ने वॉशिंगटन पोस्ट को बताया, "हमें अचानक रविवार दोपहर एक कॉल आया कि जॉन डेप कुछ लोगों के साथ यहां खाने आना चाहते हैं."

पहले मैं हैरान रह गया, फिर मैंने सोचा कि शायद यह एक मजाक  है. लेकिन फिर उनकी सिक्योरिटी टीम पहुंची और हमारे रेस्त्रां का जायज़ा लिया. फिर हमने उन्हें पूरी जगह दे दी क्योंकि हमें चिंता था कि उन्हें दूसरे खाना खाने वालों से दिक्कत हो सकती है."

metro.co.uk ने रिपोर्ट किया कि जॉनी डेप यहां करीब तीन घंटे रुके और मैनेजर के दोस्तों और परिवार से मिले फिर एक टेकअवे बैग के साथ चले गए.  

पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, रेस्त्रां स्टाफ ने जॉफी डेप को " ज़मीन से जुड़ा हुआ व्यक्ति" बताया. The "Edward Scissorhands" का स्टार अपने म्यूजीशियन दोस्तों और गिटारिस्ट जेफ बेक और 20 अन्य लोगों के साथ घूम रहे थे. जॉनी डेप फैसला आने से पहले से यूनाइटेड किंगडम में हैं और बेक के साथ उन्होंने परफॉर्म किया था.  
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com