अमेरिका की एक डिजिटल सुरक्षा कंपनी ने ट्विटर को ऑनलाइन सेक्स की पेशकश करने वाले एक अभियान की जानकारी दी, जिसके बाद ट्विटर ने ऐसे करीब 90,000 फर्जी खातों को बंद कर दिया है.
बाल्टीमोर की सुरक्षा कंपनी 'जीरोफॉक्स' ने 'साइरन' नामक एक फर्जी अभियान का पता किया था, जिसके द्वारा ट्विटर उपयोगकर्ताओं के सामने ऑनलाइन सेक्स पेशकश रखी जाती थी.
यह भी पढ़ें
जानिए, कैसे 'ऑपरेशन बिग डैडी' ने किया तिरुवनंतपुरम में ऑनलाइन सेक्स रैकेट का पर्दाफाश
इन कैंपेन को तकनीकी भाषा में बोटनेट कहा जाता है. जीरोफॉक्स ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा, "हमारी जानकारी के अनुसार बोटनेट सोशल नेटवर्क पर सबसे ज्यादा हानिकारक ऑनलाइन कैंपेन में से एक है."
यह भी पढ़ें
वेबसाइट के जरिये चला रहे थे सेक्स रैकेट, एक महिला समेत 3 लोग गिरफ्तार
जीरोफॉक्स द्वारा साइरन कैंपेन से संबंधित 90,000 खातों के 85,00,000 ट्वीट की जांच की थी.
वीडियो : कितना फैला है जिस्मफरोशी का नेटवर्क
जीरोफॉक्स ने पिछले सप्ताह ट्विटर और गूगल दोनों की सुरक्षा टीमों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने तत्काल कदम उठाते हुए ऐसे फर्जी खातों और लिंक को बंद कर दिया है. इन 90,000 खातों की प्रोफाइल पिक्चर या फिर खातों पर नजर आने वाला नाम महिलाओं का होता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं