लंदन:
अल-कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की हत्या के अभियान के बारे में एक विवादित पुस्तक के लेखक पूर्व नेवी सील ने अभियान के बाद के दृश्य को जीवंत किया है।
मार्क ओवेन द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘नो ईजी डे : द फर्स्टहैंड एकाउंट ऑफ द मिशन दैट किल्ड ओसामा बिन लादेन’ में 36 वर्षीय मैट बिसोनेट ने उस अभियान के बारे में विस्तार से लिखा है। मैट मई 2011 में हुए उस अभियान का हिस्सा रहे थे और उन्होंने ही ओसामा के मरने की पुष्टि की थी।
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुस्तक में मैट ने लिखा है कि जब गोली चलाने के बाद वह अपनी टीम के साथ कमरे में पहुंचे तो उस व्यक्ति (ओसामा) का चेहरा कम से कम एक गोली लगने से क्षत-विक्षत हो चुका था और खून से सना हुआ था। सिर में गोली लगने से हुए छेद के कारण सिर का दाहिना हिस्सा खुल गया था। उसकी छाती फट गई थी और उसके पूरे शरीर पर गोलियां लगी हुई थीं।
मार्क ओवेन द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘नो ईजी डे : द फर्स्टहैंड एकाउंट ऑफ द मिशन दैट किल्ड ओसामा बिन लादेन’ में 36 वर्षीय मैट बिसोनेट ने उस अभियान के बारे में विस्तार से लिखा है। मैट मई 2011 में हुए उस अभियान का हिस्सा रहे थे और उन्होंने ही ओसामा के मरने की पुष्टि की थी।
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के अनुसार, पुस्तक में मैट ने लिखा है कि जब गोली चलाने के बाद वह अपनी टीम के साथ कमरे में पहुंचे तो उस व्यक्ति (ओसामा) का चेहरा कम से कम एक गोली लगने से क्षत-विक्षत हो चुका था और खून से सना हुआ था। सिर में गोली लगने से हुए छेद के कारण सिर का दाहिना हिस्सा खुल गया था। उसकी छाती फट गई थी और उसके पूरे शरीर पर गोलियां लगी हुई थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Book On Osama Bin Laden's Death, Osama Bin Laden Killed, Osama Bin Laden, ओसामा बिन लादेन, Osama, ओसामा, ओसामा बिन लादेन की मौत पर किताब, ओसामा बिन लादेन की मौत