विज्ञापन
This Article is From May 15, 2019

अमेरिका के इस शहर में गर्भपात पर लगा BAN, Abortion करने वाले डॉ. को होगी 99 साल की जेल

चार घंटे से अधिक समय तक चली बहस में रिपब्लिकन की अगुवाई वाली सीनेट ने 'एचबी 314' को 25-6 से पारित कर दिया जिसके बाद गर्भपात करने वाले चिकित्सकों को 99 साल तक की जेल हो सकती है. 

अमेरिका के इस शहर में गर्भपात पर लगा BAN, Abortion करने वाले डॉ. को होगी 99 साल की जेल
अमेरिकी प्रांत अलबामा में गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाला विधेयक पारित
वाशिंगटन:

अमेरिकी प्रांत अलबामा की सीनेट ने गर्भपात पर प्रतिबंध लगाने वाले विधेयक को पारित कर दिया है. विधेयक के मुताबिक, गर्भपात करने वाले चिकित्सकों को 99 साल की जेल तक की सजा हो सकती है.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रांत के रिपब्लिकन समर्थकों ने इस विधेयक को आगे बढ़ाया जो प्रांत में गर्भपात पर करीब-करीब पूरी तरह से प्रतिबंध लगाता है.

चार घंटे से अधिक समय तक चली बहस में रिपब्लिकन की अगुवाई वाली सीनेट ने 'एचबी 314' को 25-6 से पारित कर दिया जिसके बाद गर्भपात करने वाले चिकित्सकों को 99 साल तक की जेल हो सकती है. 

अलीबाबा फाउंडर जैक मा की अपने कर्मचारियों को सलाह, कहा - "हफ्ते के 6 दिन 6 बार करें सेक्स"

अलबामा हाउस ने इस महीने की शुरुआत में विधेयक पारित किया था.

विधेयक में कुछ मामलों में गर्भपात कराने की छूट दी गई है, जैसे अगर अजन्मे बच्चे की मां की सेहत को गंभीर खतरा हो और अगर अजन्मे बच्चे को कोई जानलेवा बीमारी हो.

डेमोक्रेट नेताओं ने दुष्कर्म और पारिवारिक यौन हिंसा की शिकार लड़कियों को छूट देने के लिए संशोधित विधेयक पेश किया था लेकिन यह 11-21 वोटों से नामंजूर कर दिया गया. 

भारत से गर्भनिरोधक गोलियां अमेरिका लाने वाली कंपनियों के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई

इस विधेयक पर साइन करने के लिए रिपब्लिकन गवर्नर के आइवे के पास छह दिनों का समय है, हालांकि विधेयक छह महीनों तक प्रभावी नहीं होगा जब तक कि यह कानून में नहीं बदल जाता.

आइवे ने सार्वजिनक रूप से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, हालांकि पूर्व में वह खुद को गर्भपात-विरोधी के रूप में पेश कर चुकी हैं. 

आइवे की प्रवक्ता लोरी जोन्स ने एक बयान में कहा, "जैसा कि यह विधेयक अभी भी कानूनी प्रक्रिया में है, गवर्नर इस पर तब तक टिप्पणी नहीं करना चाहतीं जब तक कि यह उनके पास हस्ताक्षर के लिए उनके डेस्क पर नहीं पहुंच जाता."

बच्ची को पढ़ाई कराता है ये कुत्ता, इधर-उधर भटका ध्यान तो देता है ऐसी सजा...देखें VIDEO

इनुपट - आईएएनएस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com