ढाका:
अब्दुल हामिद सोमवार को बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति के रूप में निर्विरोध चुन लिए गए।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) काजी रकीब उद्दीन अहमद ने सोमवार को एक औपचारिक घोषणा में कहा, "नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष अब्दुल हामिद को राष्ट्रपति चुनाव कानून 1991 की धारा 7 के अनुसार बांग्लादेश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया है।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्तारूढ़ गठबंधन ने रविवार को देश के 20वें राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में अब्दुल हामिद का नाम प्रस्तावित किया था।
राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अप्रैल और नामांकन वापसी की तारीख 24 अप्रैल तय की गई थी।
राष्ट्रपति का चुनाव 29 अप्रैल को होना था। लेकिन किसी अन्य उम्मीवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
राष्ट्रपति का पद राष्ट्रपति जिलुर रहमान के 20 मार्च के निधन के बाद से खाली था। रहमान का निधन सिंगापुर के एक अस्पताल माउंट एलिजाबेथ में इलाज के दौरान हो गया था।
पेशे से वकील हामिद को राष्ट्रपति जिलुर रहमान के बीमार पड़ने के बाद 14 मार्च को कार्यकारी राष्ट्रपति बनाया गया था। हामिद नेशनल एसेंबली के दूसरे अध्यक्ष हैं, जिन्हें राष्ट्रपति बनाया गया है।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) काजी रकीब उद्दीन अहमद ने सोमवार को एक औपचारिक घोषणा में कहा, "नेशनल एसेंबली के अध्यक्ष अब्दुल हामिद को राष्ट्रपति चुनाव कानून 1991 की धारा 7 के अनुसार बांग्लादेश का राष्ट्रपति निर्वाचित किया गया है।"
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, प्रधानमंत्री शेख हसीना के सत्तारूढ़ गठबंधन ने रविवार को देश के 20वें राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में अब्दुल हामिद का नाम प्रस्तावित किया था।
राष्ट्रपति पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अप्रैल और नामांकन वापसी की तारीख 24 अप्रैल तय की गई थी।
राष्ट्रपति का चुनाव 29 अप्रैल को होना था। लेकिन किसी अन्य उम्मीवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।
राष्ट्रपति का पद राष्ट्रपति जिलुर रहमान के 20 मार्च के निधन के बाद से खाली था। रहमान का निधन सिंगापुर के एक अस्पताल माउंट एलिजाबेथ में इलाज के दौरान हो गया था।
पेशे से वकील हामिद को राष्ट्रपति जिलुर रहमान के बीमार पड़ने के बाद 14 मार्च को कार्यकारी राष्ट्रपति बनाया गया था। हामिद नेशनल एसेंबली के दूसरे अध्यक्ष हैं, जिन्हें राष्ट्रपति बनाया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं