विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2017

9/11 की बरसी : एक के बाद एक दो प्लेन टकराए और फिर आग और धूल के गुबार में बदल गया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर

अमेरिका में 11 सितंबर 2001 को हुआ था आतंकी संगठन अलकायदा का हमला, पेंटागन पर भी किया था हमला

9/11 की बरसी : एक के बाद एक दो प्लेन टकराए और फिर आग और धूल के गुबार में बदल गया वर्ल्ड ट्रेड सेंटर
अमेरिका के न्यूयार्क के ट्विन टावर (वर्ल्ड ट्रेड सेंटर) पर 11 सितंबर 2001 को किया गया था आतंकी हमला.
नई दिल्ली: वह 11 दिसंबर 2001 की सुबह थी . जब अमेरिका के न्यूयार्क शहर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर (ट्विन टावर) में लोग आम दिनों की तरह अपना काम शुरू तकर रहे थे.अचानक सुबह 8 बजकर 46 मिनट पर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के उत्तरी टावर से एक विमान टकराया. आसपास के इलाके में मौजूद लोग बदहवास होकर यह नजारा देखने लगे..कुछ ही समय बीता और 9 बजकर 3 मिनट पर एक और विमान आया जो कि दक्षिणी टावर से टकराया. इसके बाद भयानक विस्फोट हुआ और टावरों में आग लग गई.

यह भी पढ़ें : 9/11 हमला : आतंकी कृत्य का वह मनहूस दिन जिसने दुनिया को हिला दिया, जानें- क्या खोया

जब पहला विमान टकराया तो लोगों को लगा कि यह दुर्घटना है, लेकिन जब दूसरा विमान भी आ टकराया तो यह समझने में देर नहीं लगी की यह एक गहरा षड्यंत्र है. दोनों टावरों पर हमले के बाद खबर आई कि 9 बजकर 47 मिनट पर वाशिंगटन के रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन पर विमान से हमला हुआ. इस हमले में पेंटागन का एक हिस्सा ढह गया. इसके कुछ देर बाद पीटसबर्ग हवाई अड्डे के समीप एक और विमान गिरने की खबर मिली.
 
us attack

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में हजारों अमेरिकी बे-वक्त मौत की नींद सो गए थे. अमेरिका की शान माना जाने वाला वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पलभर में राख का ढेर बन गया था. इन विमानों में सवार यात्रियों समेत करीब 3000 लोगों की मौत हुई थी. रक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि इस हमले का निशाना व्हाइट हाउस था.

यह भी पढ़ें : 9/11 हमले की बरसी : ट्विन टावर ढहा, वन वर्ल्ड ट्रेड सेंटर के रूप में साहस का शिखर बना

ओसामा था जिम्मेदार
इस हमले के पीछे ओसामा बिन लादेन का हाथ माना जाता है, जिसे सालों तक खोजने के बाद अमेरिका ने मई 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में मार गिराया था.
 
us attack

चार प्लेन किए थे हाईजैक
इस हमले को अंजाम देने के लिए करीब 19 आतंकवादियों ने चार प्लेन को हाईजैक किए गए थे. दो हवाई जहाजों को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर और एक पेंटागन पर गिराया गया था, जबकि चौथा शेंकविले के खेत गिरा दिया गया. किसी भी उड़ान से कोई जीवित नहीं बचा था.
 
us attack

अमेरिकी इतिहास का काला दिन
तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने इस घटना को अमेरिकी इतिहास का सबसे काला दिन करार दिया था, जिस समय जॉर्ज बुश को हमले की सूचना मिली वह एक स्कूल के कार्यक्रम में मौजूद थे. उन्होंने कहा था कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के कठघरे में लाया जाएगा. इस हमले की दर्दनाक और भयानक तस्वीरें काफी दिनों तक अखबारों और टीवी आती रहीं.

VIDEO : ...और फिर ओसामा मारा गया

वर्ल्ड ट्रेड सेंटर न्यूयार्क के मैनहैटन में बने दो टावर रूपी इमारतों का जोड़ा था. इसके एक टावर का निर्माण 1966 में शुरू हुआ था जो 1972 में पूर्ण हुआ. दूसरे टावर को बनाने का काम 1966 में शुरू होकर 1973 में समाप्त हुआ था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com