विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

बिया तट पर 85 शरणार्थियों के शव बहकर आए

बिया तट पर 85 शरणार्थियों के शव बहकर आए
लीबिया की शरणार्थी समस्या दर्शाता फाइल फोटो
त्रिपोली: लीबिया के पश्चिमी शहर जवाराह के तट पर गुरुवार को शरणार्थियों के 85 शव बहकर आ गए। ये शरणार्थी भूमध्यसागर पार करने का प्रयास कर रहे थे।

लीबिया रेड क्रेसेंट के एक अधिकारी अल-खामिस अल-बोसेफी ने कहा कि बचावकर्मी और शवों को बाहर निकाल रहे हैं। इसमें महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। इनकी मौत के कारण अभी स्पष्ट नहीं है। अल-बोसेफी ने कहा कि खराब मौसम के कारण इस सप्ताह समुद्र में कोई बचाव गश्ती नहीं की गई।

जवाराह नगरपालिका परिषद ने शहर में प्रवासी संकट के लिए देश के संस्थानों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की निष्क्रियता की निंदा की। उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय संगठन इस त्रासदी से निपटने के लिए सहायता प्रदान कराने में असफल रहे हैं।"

इस साल 40,000 से अधिक प्रवासियों ने यूरोप जाने के लिए भूमध्यसागर पार किया। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के मुताबिक, इस सप्ताह यूरोप जाने के दौरान 880 शरणार्थियों की डूबकर मौत हो गई।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, जवाराह के तट, शरणार्थी समस्या, Libya, Jawarah Beach, Immigrants Issue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com