विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2018

बांग्लादेश में बस दुर्घटना में 8 की मौत, 23 घायल

बांग्लादेश के गोपालगंज जिले में सड़क से नीचे गहरे खड्डे में एक वाहन गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य घायल हो गए.

बांग्लादेश में बस दुर्घटना में 8 की मौत, 23 घायल
प्रतीकात्मक फोटो.
ढाका: बांग्लादेश के गोपालगंज जिले में सड़क से नीचे गहरे खड्डे में एक वाहन गिर जाने से उसमें सवार कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि 23 अन्य घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. 'ढाका ट्रिब्यून' की रिपोर्ट के अनुसार बस का चालक वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा, जिसके चलते बस सड़क से नीचे जा गिरी.

VIDEO: चलती बस में अचानक गिरा बिल्डिंग का पिलर, उसके बाद जो हुआ वो...

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना गोपालगंज जिले के मुकसुदपुर उपजिले के अंतर्गत बिशोमबोर्दी इलाके में हुई. उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है. मुकसुदपुर सिंधोया घाट पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर (एसआई) मोहिदुल इस्लाम ने बताया, 'शुगंधा परिवहन की एक बस सड़क से नीचे गहराई में गिर गई. चालक बस के स्टीयरिंग से नियंत्रण खो बैठा था, जिसके चलते छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी बस, 4 की मौत   

उन्होंने बताया कि घायलों को फरीदपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद सैयदुर रहमान खान ने बताया, 'अस्पताल ले जाने के बाद दो घायलों ने दम तोड़ दिया.' 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com