विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2014

इंडोनेशिया में 7.3 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी

जकार्ता:

पूर्वी इंडोनेशिया में शनिवार को मलूकू द्वीप पर 7.3 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया, जिसके चलते अधिकरियों ने सुनामी की चेतावनी जारी कर दी।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के अनुसार भूकंप कोटा टर्नेट के 154 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में समुद्र में 46 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।

प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा, 300 किलोमीटर के दायरे में तटों पर सुनामी की आशंका है। केंद्र ने कहा कि सुनामी लहरें इंडोनेशिया, फिलीपींस, जापान, ताइवान और दक्षिण प्रशांत स्थित द्वीपों से टकरा सकती हैं।

इसने बताया कि 30 सेंटीमीटर से लेकर एक मीटर तक की ऊंचाई वाली लहरें इंडोनेशिया और 30 सेंटीमीटर से कम ऊंचाई वाली लहरें फिलीपींस के तटों से टकरा सकती हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भूकंप, सुनामी, इंडोनेशिया भूकंप, Earthquake, Indonesia Earthquake, Tsunami, भूकंप का झटका