विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2017

तुर्की में इस्लामिक स्टेट के 61 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार  

एरजूरम प्रांत में वरिष्ठ आईएस सदस्यों समेत कुल 22 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और अभियान के दौरान कई हथियार भी जब्त किए गए. 

तुर्की में इस्लामिक स्टेट के 61 संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार  
प्रतीकात्मक फोटो.
अंकारा: तुर्की पुलिस ने पूर्वी एरजूरम और उत्तर पश्चिमी बुर्सा प्रांत में रविवार को इस्लामिक स्टेट (आईएस) से जुड़े 61 संदिग्धों को गिरफ्तार किया. सरकार संचालित अनाडोलू एजेंसी ने यह जानकारी दी. एरजूरम प्रांत में वरिष्ठ आईएस सदस्यों समेत कुल 22 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया और अभियान के दौरान कई हथियार भी जब्त किए गए. 

यह भी पढ़ें : गुजरात में ISIS के दो संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, अहमदाबाद में हमले की रच रहे थे साजिश

आतंकी समूह के खिलाफ अभियान एरजूम के मुख्य सार्वजनिक अभियोजक के कार्यालय द्वारा चलाया गया. बुर्सा प्रांत में पुलिस के आतंकवाद रोधी अभियान के दौरान 39 अन्य संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संदिग्धों में दो अजरबैजान और 28 सीरिया के थे.

VIDEO:US ने ISIS ठिकाने पर गिराया सबसे बड़ा बम, जारी हुआ वीडियो


पुलिस ने शनिवार को इस्तांबुल में आतंकवादी हमले की योजना बना रहे दो महिलाओं सहित चार आईएस संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. बम स्क्वाड ने बाद में संदिग्धों की कार में पाए गए उपकरणों में दो नियंत्रित विस्फोट किए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com