
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में हिलेरी क्लिंटन पहुंची
वहीं 60 डेमोक्रैट्स ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने से मना कर दिया
ट्रंप ने हिलेरी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि वह उनका सम्मान करते हैं
डोनाल्ड ट्रंप की कही 10 अहम लाइनें
ट्रंप ने कहा ‘मैं यह कहना चाहता हूं कि जब मैंने सुना कि पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन आज समारोह में शामिल होने वाले हैं, तो मुझे बहुत सम्मानित महसूस हुआ और मुझे लगता है कि यह कहना सही होगा. मैं चाहता हूं कि आप सभी खड़े होकर उनका अभिवादन करें.’ दरअसल ट्रंप ने जब कक्ष में प्रवेश किया तो उन्होंने हिलेरी के पास जाकर उनसे हाथ मिलाया और उनसे कहा - यहां आने के लिए आपका शुक्रिया. ट्रंप ने यह भी कहा कहा ‘और सच कहूं तो मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि मैं इन दोनों लोगों का बहुत सम्मान करता हूं इसलिए यहां आने के लिए आपका धन्यवाद और मैं उम्मीद करता हूं कि आगामी चार साल शांति और समृद्धि रहेगी और हम बहुत मेहनत करेंगे.’
पीएम मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप को दी बधाई
गौरतलब है कि ट्रंप के रूस के साथ संबंधों को लेकर सवाल बार बार उठाए जा रहे हैं, और इसी के बीच उद्घाटन समारोह काफी धूमधाम से आयोजित किया गया. हालांकि ट्रंप के शपथ ग्रहण कार्यकर्म का हिस्सा बनने के लिए देश भर से लोग वॉशिंगटन पहुंच थे, वहीं विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी के 60 सदस्यों ने कार्यक्रम में आने से इंकार कर दिया. हालांकि चुनाव में उन्हें कड़ी टक्कर देने वाली हिलेरी क्लिंटन ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद का सफाया करेंगे
शपथ ग्रहण के वक्त ट्रंप ने दो बाइबल अपने हाथ में रखी, एक उनकी परिवार की थी, और दूसरी वह जिसपर हाथ रखकर पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने शपथ ली थी. 70 साल के ट्रंप अमेरिकी के सबसे उम्रदराज़ राष्ट्रपति हैं, वहीं पिछले दो कार्यकाल के साथ बराक ओबामा देश के सबसे युवा राष्ट्रपति थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
हिलेरी क्लिंटन, अमेरिका के राष्ट्रपति, डोनाल्ड ट्रंप, वॉशिंगटन, Hilary Clinton, American President, Donald Trump, Washington