विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2018

सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में डबल बम विस्फोट, 6 की मौत

सोमालिया की राजधानी में हुए दो अलग-अलग विस्फोटों में दो सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम छह लोग मारे गए .

सोमालिया की राजधानी मोगादीशू में डबल बम विस्फोट, 6 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर
मोगादीशू: सोमालिया की राजधानी में हुए दो अलग-अलग विस्फोटों में दो सुरक्षाकर्मियों सहित कम से कम छह लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, पुलिस और चश्मदीदों ने शुक्रवार को बताया कि पहला बम विस्फोट मोगादीशू में हवाईअड्डे के पास स्थित एक जांच चौकी पर तब हुआ जब वहां मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने एक वाहन को रोकने की कोशिश की.

इस विस्फोट में तीन सुरक्षाकर्मी घायल हो गए, जबकि एक हमलावर मारा गया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, "दूसरा विस्फोट जुमे की नमाज के कुछ ही मिनट बाद, होडन जिले (मोगादिशू के पश्चिम) में सेई पियानो में एक अन्य जांच चौकी पर पहले विस्फोट के करीब एक घंटे बाद हुआ."

अफगानिस्तान में बड़ा बम धमाका: काबुल यूनिवर्सिटी के नजदीक विस्फोट में 26 की मौत

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा विस्फोटक उपकरण (वीबीआईईडी) से लैस वाहन को जांच चौकी से लेकर गुजरे तीन आंतकवादियों को मार गिराने के बाद इसी क्रम में दो सुरक्षाकर्मियों की भी मौत हो गई.

आंतरिक सुरक्षा प्रवक्ता अब्दियाजीज अली इब्राहिम ने कहा कि सुरक्षा बल आतंकवादियों के घातक हमले को विफल करने में कामयाब रहे.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com