जकार्ता:
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में गुरुवार तड़के 6.5 तीव्रता का भूकंप आया है। अमरीका के जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक भूकंप का केंद्र पदांग शहर से 150 किमी दूर 50 किमी की गहराई पर था। भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 5 बजकर 56 मिनट पर (22:56 जीएमटी बुधवार) को आया जब लोग अपने घरों में सो रहे थे।
फिलहाल भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
फिलहाल भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान होने की कोई खबर नहीं है।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया प्रशांत महासागर के 'रिंग ऑफ फायर' में स्थित है जहां टेक्टोनिक प्लेट आपस में टकराती है इसी वजह से वहां भूकंप और ज्वालामुखी संबंधी गतिविधियां होती रहती हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं