विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2019

रातों-रात गायब हुआ 23 मीटर लंबा और 56 टन भारी रेलवे ब्रिज, तस्वीर देख लोगों के उड़े होश

मामला रूस के मुरमैन्स्क (Murmansk) का है. यहां उमबा नदी के ऊपर मेटल का ब्रिज बना हुआ था. यह एरिया रूस और फिनलैंड का बॉर्डर है. तस्वीर 16 मई को सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

रातों-रात गायब हुआ 23 मीटर लंबा और 56 टन भारी रेलवे ब्रिज, तस्वीर देख लोगों के उड़े होश
रेलवे ब्रिज गायब
रूस:

आपने अभी तक घरों या दुकान में चोरी होते हुए सुना होगा! लेकिन कभी आपने सुना है कि चोर रेल का ब्रिज ही चुरा कर ले गए. कोई छोटा-मोटा नहीं बल्कि चोरों ने 23 मीटर लंबा और 56 टन भारी ब्रिज को ही रातों-रात गायब कर दिया. जी हां, सोशल मीडिया पर एक ब्रिज की तस्वीर वायरल हो रही हैं, जिसे देख लोग अंदाज़ा नहीं लगा पा रहे कि चोरों ने आखिर कैसे इतना भारी ब्रिज चोरी किया होगा.

अमेरिकी वायुसेना ने सिख-अमेरिकी वायुसैनिक को दाढ़ी, पगड़ी रखने की अनुमति दी

मामला रूस के मुरमैन्स्क (Murmansk) का है. यहां उमबा नदी के ऊपर मेटल का ब्रिज बना हुआ था. यह एरिया रूस और फिनलैंड का बॉर्डर है. तस्वीर 16 मई को सोशल मीडिया पर वायरल हुई.

qejg1mk8

धीरे-धीरे इस रेवले ब्रिज की और तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं. इन फोटोज़ में देख सकते हैं कि नदी के ऊपर बने ब्रिज का पूरा हिस्सा गायब है. मेटल ही नहीं ब्रिज का मलबा भी चोरों ने उड़ा दिया.

gcs7fsn

Kirovsk पुलिस स्टेशन में एरिया के आस-पास रहने वाले लोगों ने इस पूरी घटना की शिकायत दर्ज करवाई.

5svqu27

Independent के मुताबिक पुलिस का कहना है कि हमें अंदेशा है कि पुल के सारे मेटल को पानी में नीचे खींचा गया होगा और इसके बाद इसके टुकड़े-टुकड़े कर दिए गए होंगे. बाद में चोर यहां से ये सारा स्टील चुरा कर ले गए होंगे, लेकिन इस मामले की जांच जारी है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com