
नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 21 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
फंसे हुए पर्यटकों को हाथी और नौका की मदद से निकाला जा रहा है
मध्य और पश्चिमी मैदानों में आज भी भारी बारिश होने की आशंका
नेपाल में बाढ़ और भूस्खलन से 21 जिले बुरी तरह प्रभावित
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द
फंसे पर्यटकों को निकाला जा रहा
मुख्य जिला अधिकारी नारायण प्रसाद भट्ट ने बताया कि राहत अभियान के लिए पड़ोसी देवघाट से चार रबर राफ्ट मांगे गए हैं. क्षेत्रीय होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सुमन घिमरे ने बताया कि फंसे हुए पर्यटकों को हाथी और नौका की मदद से निकाला जा रहा है. एक होटल मालिक ने बताया कि गृह मंत्राालय से मदद मांगी गई है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया गया है कि मध्य और पश्चिमी मैदानों में आज भी भारी बारिश होने की आशंका है.
यह भी पढ़ें : नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा पहले विदेश दौरे के तहत 23 अगस्त को पहुंचेंगे भारत
VIDEO: भारत और नेपाल बॉर्डर के दर्जनों गांव बदहाल
36 लोग लापता
अधिकारियों ने बताया कि पिछले शुक्रवार से बाढ़ और भूस्खलन के चलते नेपाल में मृतकों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है. उन्होंने बताया कि 36 लोग लापता बताए जा रहे हैं. 'हिमालयन टाइम्स' की खबर के मुताबिक बाढ़ और भूस्खलन से 21 जिले बुरी तरह प्रभावित हैं. चितवन राष्ट्रीय उद्यान के सौराहा में फंसे 700 पर्यटकों में करीब 200 भारत से हैं और इतनी ही संख्या में अन्य देशों से हैं. शेष नेपाली नागरिक हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)