विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2023

माले में भारत और मालदीव के बीच हुई चौथी रक्षा सहयोग वार्ता

भारत के रक्षा सचिव गिरिधर अरमने और मालदीव के मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल के बीच हुई बातचीत, दोनों देश मौजूदा अभ्यासों की जटिलता बढ़ाने पर सहमत

माले में भारत और मालदीव के बीच हुई चौथी रक्षा सहयोग वार्ता
भारतीय रक्षा सचिव गिरिधर अरमने और मालदीव के मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल के बीच माले में रक्षा सहयोग वार्ता हुई.
नई दिल्ली:

भारत और मालदीव के बीच रविवार को माले में चौथी रक्षा सहयोग वार्ता (DCD) आयोजित की गई. रक्षा सचिव गिरिधर अरमने और मालदीव के उनके समकक्ष, मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्स मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल के बीच यह वार्ता हुई.

यह रक्षा सहयोग वार्ता दोनों देशों के बीच उच्चतम संस्थागत इंटरएक्टिव तंत्र है. दोनों सशस्त्र बलों के बीच संबंधों के भविष्य के पाठ्यक्रम को चार्टर करने में दोनों देशों द्वारा वार्ता को दिए गए महत्व से इसकी उपयोगिता को प्रदर्शित किया. बातचीत के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग गतिविधियों की समीक्षा की गई. दोनों पक्षों ने बढ़ती व्यस्तताओं पर संतोष व्यक्त किया. वार्ता में मौजूदा द्विपक्षीय अभ्यासों पर चर्चा हुई, जिसमें दोनों देश इन अभ्यासों की जटिलता बढ़ाने पर सहमत हुए.

भारत और मालदीव के सशस्त्र बल कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग तलाश रहे हैं और बढ़ी हुई व्यस्तता द्विपक्षीय संबंधों के भविष्य के लिए सकारात्मक संकेत है. गिरिधर अरमने ने मेजर जनरल अब्दुल्ला शमाल और उनके प्रतिनिधिमंडल को सार्थक वार्ता के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत चौथी रक्षा सहयोग वार्ता में बनी आम सहमति के आधार पर निरंतर संपर्क जारी रखने के लिए तत्पर है.

मालदीव के अपने दौरे के दौरान रक्षा सचिव ने रक्षा मंत्री मारिया अहमद दीदी और विदेश राज्य मंत्री अब्दुल्ला शाहिद से भी मुलाकात की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com