विज्ञापन
This Article is From Aug 05, 2012

सीरिया में 48 ईरानी जायरीन का अपहरण : सरकारी टीवी

सीरिया में 48 ईरानी जायरीन का अपहरण : सरकारी टीवी
तेहरान: सीरिया की राजधानी दमिश्क में 48 ईरानी जायरीन का एक बस से अपहरण कर लिया गया। दमिश्क में ईरानी दूतावास के महा वाणिज्य दूत ने ईरान के सरकारी टेलीविजन को यह जानकारी दी है।

माजिद कामजाउ ने आईआरआईबी नेटवर्क को बताया, सशस्त्र आतंकवादी समूहों ने 48 ईरानी जायरीन को उस समय अपहरण कर लिया, जब वे हवाई अड्डे जा रहे थे। उन्होंने कहा कि जायरीन के बारे में कुछ भी नहीं पता चला है।

दूतावास और सीरियाई अधिकारी अपहरणकर्ताओं का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। हर साल सैकड़ों ईरानी जायरीन दमिश्क में शियाओं के पवित्र स्थल जैनब के मकबरे जाते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया संकट, सीरिया में हिंसा, ईरानियों का अपहरण, Iranians Kidnapped, Syria Crisis, Syria Rebels
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com