विज्ञापन
This Article is From Jul 24, 2013

पाकिस्तान : आईएसआई के दफ्तर पर हमला, दो लोगों की मौत, 40 घायल

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सक्कर शहर में आईएसआई के एक दफ्तर पर आत्मघाती हमलावरों के एक समूह ने धावा बोल दिया। इस हमले में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए।

यह हमला बुधवार शाम इफ्तार के ठीक बाद हुआ। समाचार चैनल जियो न्यूज के अनुसार, खुफिया सूत्रों ने बताया कि विस्फोटक के साथ कम चार आतंकवादियों ने हमला किया।

एक हमलावर ने सक्कर की बैरक कोलोनी स्थित आईएसआई दफ्तर की दीवार से विस्फोटकों से लदे वाहन से टक्कर मार दी। दूसरा दफ्तर के अंदर घुस गया और भीतर सुरक्षा बलों के साथ उसकी गोलीबारी हुई। दो हमलावरों ने इमारत के भीतर खुद को उड़ा लिया।

हमले में दो लोगों की मौत और 40 से अधिक के घायल होने की सूचना दी गई है। पहले मीडिया की खबरों में कहा गया था कि हमले में सात लोग मारे गए हैं।

अभी तक किसी समूह ने विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान में विस्फोट, कराची में विस्फोट, आईएसआई, सरकारी कार्यालय, Blasts In Pakistan, Blasts In Karachi, ISI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com