विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2012

चीन में कोयला खदान विस्फोट में मरनेवालों की संख्या 37 हुई

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दक्षिण-पूर्वी चीन के सिचुआन प्रांत में एक कोयला खदान में बुधवार को हुए विस्फोट में मरने वाले खनिकों की संख्या 37 हो गई है। विस्फोट के दो दिन बाद अभी भी दस अन्य खनिक लापता हैं।
बीजिंग: दक्षिण-पूर्वी चीन के सिचुआन प्रांत में एक कोयला खदान में बुधवार को हुए विस्फोट में मरने वाले खनिकों की संख्या 37 हो गई है। विस्फोट के दो दिन बाद अभी भी दस अन्य खनिक लापता हैं।

खोज और बचाव मुख्यालय ने सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि बचाव दल ने बुधवार रात से लेकर शुक्रवार की सुबह तक 34 शव और छह खनिकों को जीवित बाहर निकाल लिया।

पंजहीहुआ शहर की शिक्सजैवांग कोयला खदान में बुधवार की शाम लगभग छह बजे हुए विस्फोट के समय खदान में 154 खनिक काम कर रहे थे। उन्होंने बताया कि खदान के 104 खनिक वहां से बाहर निकलने में कामयाब रहे या उन्हें बाहर निकाल लिया गया। तीन खनिकों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया।

प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि चार अस्पतालों में 54 खनिकों का इलाज किया जा रहा है, जिनमें से 10 गंभीर रूप से जख्मी हैं और सात की हालत गंभीर बनी हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
China Mine, China Mine Explosion, Xiaojiawan Coal Mine, चीनी खदान, चीनी खदान में विस्फोट