Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य के पूर्वी शहर गोमा में एक यात्री विमान के लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से हुए हादसे में कम से कम 36 लोग मारे गए।
समाचार एजेंसी आरआईए नावोस्ती के अनुसार, स्थानीय कम्पनी सीएए के यात्री विमान ने कांगो के मुख्य शहर लोड्जा से उड़ान भरी थी और गोमा में उतरने के पहले उसे बारिश का सामना करना पड़ा था।
अल जजीरा के मुताबिक, हादसे में घायल तीन लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि विमान में कितने यात्री सवार थे।
कांगो की कमजोर हवाई सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यूरोपीय संघ और यूरोपीय एयरस्पेस ने लोकतांत्रिक गणराज्य कांगो की तकरीबन 50 एयरलाइंस को काली सूची में शामिल किया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं