

इस्लामिक स्टेट समर्थित विद्रोहियों ने पूर्वी कांगो के चर्च पर किया आतंकवादी हमला, 21 लोग मारे गए
पूर्वी कांगो के कोमांड में आतंकी हमले की खबरें हैं. न्यूज एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को पूर्वी कांगो के कोमांडा में इस्लामिक स्टेट समर्थित आतंकियों ने एक चर्च को निशाना बनाया है. हमले में 21 लोगों के मारे जाने की खबरें हैं. यह हमला एलाइड डेमोक्रेटिक फोर्स (ADF) के आतंकियों ने रात करीब 1 बजे किया और उन्होंने एक कैथोलिक चर्च परिसर को निशाना बनाया. कोमांडा में एक नागरिक समाज समन्वयक, डियूडोने दुरंतबो ने एसोसिएटेड प्रेस को बताया, '21 से ज्यादा लोगों को अंदर और बाहर गोली मार दी गई और हमने कम से कम तीन जले हुए शव और कई घरों को जलते हुए देखा है. लेकिन तलाश जारी है.' कोमांडा के इतुरी प्रांत में कांगो सेना के एक प्रवक्ता ने 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की.
यह एक ब्रेकिंग न्यूज़ है, इसमें विस्तृत विवरण जल्द जोड़ दिया जाएगा. अधिक जानकारी और ताज़ातरीन अपडेट के लिए कृपया इस पेज को रीफ्रेश करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं