विज्ञापन
This Article is From Oct 21, 2017

मिस्र में आतंकवादियों के साथ झड़पों में 35 सुरक्षाकर्मियों की मौत

मिस्र के पश्चिमी रेगिस्तान स्थित बहारिया के नखलिस्तान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 35 पुलिस अधिकारी और सैनिक मारे गए.

मिस्र में आतंकवादियों के साथ झड़पों में 35 सुरक्षाकर्मियों की मौत
पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद मोरसी को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद मिस्र में हमले बढ़ गए हैं
काहिरा: मिस्र के पश्चिमी रेगिस्तान स्थित बहारिया के नखलिस्तान में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम 35 पुलिस अधिकारी और सैनिक मारे गए. सुरक्षा एवं चिकित्सा सूत्रों ने यह जानकारी दी है. देश के गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में हताहतों का सही आंकड़ा तथा विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा गया था कि कुछ 'आतंकवादी' मारे गए हैं. एक आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली और एक बयान जारी करके कहा कि सुरक्षा बलों के 28 सदस्य मारे गए हैं और 32 लोग घायल हुए हैं.

यह भी पढ़ें : मिस्र में सुरक्षाबलों की छापेमारी में 10 आतंकी ढेर

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद मोरसी को सत्ता से बेदखल करने के बाद से ही चरमपंथी समूहों ने देश की सेना और पुलिस पर हमले तेज कर दिए हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: