विज्ञापन
This Article is From Jun 16, 2013

इराक में कार बम धमाकों में 32 लोगों की मौत

बगदाद: इराक में विभिन्न शहरों में करीब एक दर्जन हमलों में कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए।

हाल के महीनों में इराक में हिंसा की घटनाओं में तेजी से वद्धि हुई है। अप्रैल से करीब 2000 लोग मारे गए हैं।

ज्यादातर कार बमों का हमला शिया बहुसंख्यक इलाकों में हुआ जिनमें 26 लोगों की मौत हो गई। देश के दक्षिण और मध्य हिस्से में आधे दर्जन शहरों में विस्फोट हुए। बहरहाल, किसी भी हमले की जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है।

पुलिस के मुताबिक कुत में एक औद्योगिक इलाके में सुबह हुए कार बम हमले में एक कार को विस्फोट कर उड़ा दिया गया जिसमें तीन लोग मारे गए और 14 अन्य घायल हो गए। इसके बाद शहर में एक निर्माण स्थल पर एक अन्य कार बम विस्फोट हुआ जिसमें दो लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि तेल बहुल क्षेत्र बसरा में भी एक कार बम विस्फोट हुआ। इस घटना में कुल छह लोगों की मौत हो गई।

इसके दो घंटे बाद नासीरया शहर में दो कार को विस्फोट कर उड़ा दिया गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए। महमूदिया और नजफ शहर में भी विस्फोट हुए जहां क्रमश दो तथा आठ लोग मारे गए।

मादैन में एक कार बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि हिल्ला के पास विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इराक, कार बम धमाके, Car Bomb Blast