अमेरिका में गन सेफ्टी एक बड़ा मुद्दा है. यहां कई राज्यों में आम नागरिकों को बंदूक रखने की अनुमति मिली हुई है. टेक्सास ऐसा ही राज्य है, जहां गन रखने को सर्वमान्यता मिली हुई है और वहां से ही एक तीन साल के बच्चे की दर्दनाक मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि टेक्सास शहर ह्यूस्टन में एक तीन साल के बच्चे ने खुद को अपने बर्थडे पार्टी में गोली मार ली, जिसके बाद उसकी मौत हो गई. पार्टी के दौरान उसे ये गन कहीं मिली थी, जो उसने गलती से चला दी थी.
पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को ह्यूस्टन से 40 किमी दूर पोर्टर में हुई है. बच्चे के बर्थडे पार्टी के दौरान घर के बड़े लोग ताश खेल रहे थे, तभी उन्हें घर के दूसरे हिस्से से गोली चलने की आवाज आई. मॉन्टगोमरी काउंटी के शेरिफ डिपार्टमेंट ने बताया कि बच्चा सीने में गोली के घाव के साथ मिला. उसे तुरंत फायर स्टेशन ले जाया गया था, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि एक रिश्तेदार के जेब से एक पिस्टल गिर गई थी, जो बच्चे को मिल गई थी.
गन सेफ्टी की वकालत करने वाले संगठन Everytown ने बताया कि इस साल की शुरुआत से अमेरिका में बच्चों की ओर से गैरइरादतन तौर पर गोली चलाने की 229 घटनाएं हुई हैं, जिनमें से 97 मामलों में बच्चों की मौत हो गई थी.
अमेरिकी संविधान में सेकेंड अमेंडमेंट के तहत फायरआर्म रखने की अनुमति मिली हुई है. अमेरिका में एक तिहाई वयस्क अपने पास गन रखते हैं. टेक्सास में गन लॉ में सबसे ज्यादा छूट मिली हुई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं