प्रतीकात्मक फोटो.
ढाका:
बांग्लादेश के राजशाही शहर से तीन जेएमबी आतंकवादियों को बम बनाने की सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया. मीडिया में आई खबरों में यह जानकारी दी गई. 'बीडीन्यूज24' की खबर के मुताबिक विशिष्ट रैपिड एक्शन बटालियन ने तानोरिया के बिलशहर गांव में शाहेबजान अली के घर पर एक सूचना के आधार पर छापेमारी की थी.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश को ‘नव-जेएमबी’ के दो आतंकी नेताओं के भारत में छिपे होने का संदेह : रिपोर्ट
हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान शाहेबजान अली (35), अबुल कलाम आजाद (28) और जहांगीर आलम (28) के तौर पर की गई है. आरएबी-5 कमांडर लेफ्टि. कर्नल मोहम्मद महबूबुल आलम ने कहा कि उन्होंने 500 ग्राम बारूद, कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने वाले 7 पर्चे और बम बनाने की सामग्री उनके पास से बरामद की है.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश : नए आतंकी संगठन ने बनाई हिन्दुओं व धर्मनिरपेक्ष लोगों को मारने की सूची
आरएबी अधिकारी ने कहा कि तीनों प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश को ‘नव-जेएमबी’ के दो आतंकी नेताओं के भारत में छिपे होने का संदेह : रिपोर्ट
हिरासत में लिए गए लोगों की पहचान शाहेबजान अली (35), अबुल कलाम आजाद (28) और जहांगीर आलम (28) के तौर पर की गई है. आरएबी-5 कमांडर लेफ्टि. कर्नल मोहम्मद महबूबुल आलम ने कहा कि उन्होंने 500 ग्राम बारूद, कट्टरपंथी विचारधारा का प्रचार-प्रसार करने वाले 7 पर्चे और बम बनाने की सामग्री उनके पास से बरामद की है.
यह भी पढ़ें : बांग्लादेश : नए आतंकी संगठन ने बनाई हिन्दुओं व धर्मनिरपेक्ष लोगों को मारने की सूची
आरएबी अधिकारी ने कहा कि तीनों प्रतिबंधित इस्लामी आतंकवादी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश का हिस्सा हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं