
प्लेनविले:
अमेरिका में एक छोटे विमान के एक मकान के ऊपर दुर्घटनाग्रस्त जाने से विमान में सवार तीन लोग मारे गए।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मकान में आग लग गई। हालांकि वहां के निवासी सुरक्षित बाहर निकल गए थे।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के जिम पीटर्स ने बताया कि बीचक्रॉफ्ट बीई36 विमान शाम 5 बजकर करीब 45 मिनट पर एक मकान के उपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने पेन्सिलवानिया के लैंकेस्टर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और वह मैसाचुसेट्स के नोरवुड मेमोरियल हवाईअड्डा जा रहा था।
मैसाचुसेट्टस राज्य के पुलिस प्रवक्ता डेव प्रोकोपियो ने बताया कि बोस्टन के दक्षिण पश्चिम में स्थित प्लेनविले में मकान में विमान दुर्घटना के बाद लगी आग को दमकल कर्मी करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझा पाए। उन्होंने बताया कि मकान में रहने वाले लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे। शुरुआती खबरों के अनुसार, विमान में सवार तीन व्यक्ति इस हादसे में मारे गए।
पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मकान में आग लग गई। हालांकि वहां के निवासी सुरक्षित बाहर निकल गए थे।
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के जिम पीटर्स ने बताया कि बीचक्रॉफ्ट बीई36 विमान शाम 5 बजकर करीब 45 मिनट पर एक मकान के उपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने पेन्सिलवानिया के लैंकेस्टर हवाईअड्डे से उड़ान भरी थी और वह मैसाचुसेट्स के नोरवुड मेमोरियल हवाईअड्डा जा रहा था।
मैसाचुसेट्टस राज्य के पुलिस प्रवक्ता डेव प्रोकोपियो ने बताया कि बोस्टन के दक्षिण पश्चिम में स्थित प्लेनविले में मकान में विमान दुर्घटना के बाद लगी आग को दमकल कर्मी करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद बुझा पाए। उन्होंने बताया कि मकान में रहने वाले लोग सुरक्षित बाहर निकल गए थे। शुरुआती खबरों के अनुसार, विमान में सवार तीन व्यक्ति इस हादसे में मारे गए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिका, विमान गिरा, मकान पर विमान गिरा, प्लेन क्रैश, Massachusetts House, Plane CrashUS, Plane Crash