विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2017

मध्य अमेरिका में तूफान 'नेट' से 28 लोगों की मौत, अब मेक्सिकन तट की ओर बढ़ा

उष्णकटिबंधीय तूफान 'नेट' मेक्सिकन समुद्र तट की ओर बढ़ गया है. मध्य अमेरिका में इसके चलते हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई.

मध्य अमेरिका में तूफान 'नेट' से 28 लोगों की मौत, अब मेक्सिकन तट की ओर बढ़ा
फाइल फोटो
कानकुन (मेक्सिको): उष्णकटिबंधीय तूफान 'नेट' मेक्सिकन समुद्र तट की ओर बढ़ गया है. मध्य अमेरिका में इसके चलते हुई भारी बारिश के कारण कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई. 'नेट' के कारण अभी 95 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और इसके आज या कल मेक्सिको खाड़ी के उत्तरी तट पर पहुंचने पर और मजबूत होने की संभावना है. मेक्सिको की खाड़ी में काम कर रहीं तेल और गैस कंपनियां वहां से अपने कर्मचारियों को हटा रहे हैं, जहां से होकर तूफान गुजर सकता है. अमेरिका के नेशनल हरिकेन सेंटर (एनएचसी) ने मेक्सिको के युकातान प्रायद्वीप, कानकुन और अन्य कैरीबियाई रिसॉर्टों में तूफान जैसी स्थिति उत्पन्न होने की बात कही है.

यह भी पढ़ें : 'इरमा' से उबरे अब 'मारिया' की मार, कैरिबियाई द्वीप की तरफ बढ़ा चक्रवात

तूफान के चलते कोस्टारिका में छह लोगों की मौत हो गई, वहीं निकरागुआ में 11 लोगों की जान चली गई. होंडुरास में भी तीन लोगों की मौत हुई और कई लोगों के लापता होने की खबर है. कोस्टारिका में हजारों लोग आश्रय स्थलों में सो रहे हैं.
(इनपुट एजेंसी से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com