विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2013

पाकिस्तान में जनाजे पर आत्मघाती हमले में 28 मरे

पेशावर: पश्चिमोत्तर पाकिस्तान के मरदान में एक जनाजे को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती हमले में एक प्रांतीय विधायक सहित कम से कम 28 लोग मारे गए और 60 से अधिक अन्य घायल हो गए।

पुलिस अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खबर पख्तूनख्वा प्रांत के मरदान जिला स्थित शेरगढ़ क्षेत्र में दोपहर में 100 से अधिक लोग एक व्यापारी के जनाजे में शामिल होने के लिए एकत्रित हुए थे। इसी दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने विधायक इमरान खान मोहमंद के पास विस्फोटक से भरे अपने जैकेट में विस्फोट कर दिया।

खबर पख्तूनख्वा प्रांत के सूचना मंत्री शौकत यूसुफजई ने कहा, ‘विधायक इमरान खान मोहम्मद हमले में मारे गए लोगों में शामिल थे।’ अन्य अधिकारियों ने कहा कि इस हमले में कुल 28 लोग मारे गए हैं और कई अन्य घायल हो गए। चिकित्सकों ने 10 घायलों की हालत गंभीर बताई है।

विस्फोट ‘नमाजे जनाजा’ की समाप्ति पर हुआ। हमले के बाद लोग अफरा-तफरी में इधर-उधर भाग रहे थे। एक पेट्रोल पंप मालिक हाजी अब्दुल्ला की अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसके जनाजे में कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति और नेता शामिल हुए थे। घायलों को मरदान और पास के जिलों के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

मोहम्मद प्रांतीय एसेंबली के लिए निर्दलीय विधायक के रूप में निर्वाचित हुए थे। वह बाद में इमरान खान की तहरीके इंसाफ पार्टी में शामिल हो गए जो कि प्रांत में सत्ताधारी गठबंधन का नेतृत्व करती है। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और तहरीके इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान ने हमले की निंदा की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, जनाजे पर आत्मघाती हमला, Suicidal Aatack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com