सना:
सऊदी की अगुवाई में यमन की राजधानी सना में पुलिस मुख्यालय पर रातभर हवाई हमले किए गए, जिनमें कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि 25 पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है, जिनमें नागरिक भी शामिल हैं। घटनास्थल पर मौजूद एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया 'लगभग 30 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें पुलिसकर्मी और पुलिस मुख्यालय के नजदीक रहने वाले लोग भी शामिल हैं।'
उन्होंने कहा, 'अभी भी एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी मलबे के नीचे दबे हैं और बचाव दल सुरक्षित बचे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।'
सऊदी के नेतृत्व वाला गठबंधन राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी के शासन को बहाल करने और हौतियों द्वारा कब्जे में किए गए शहरों से उन्हें हटाने के लिए मार्च 2015 से विद्रोही हौतियों और उनसे संबंद्ध बलों पर हवाई हमले कर रहे हैं।
अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि 25 पुलिसकर्मियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है, जिनमें नागरिक भी शामिल हैं। घटनास्थल पर मौजूद एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया 'लगभग 30 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें पुलिसकर्मी और पुलिस मुख्यालय के नजदीक रहने वाले लोग भी शामिल हैं।'
उन्होंने कहा, 'अभी भी एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी मलबे के नीचे दबे हैं और बचाव दल सुरक्षित बचे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।'
सऊदी के नेतृत्व वाला गठबंधन राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी के शासन को बहाल करने और हौतियों द्वारा कब्जे में किए गए शहरों से उन्हें हटाने के लिए मार्च 2015 से विद्रोही हौतियों और उनसे संबंद्ध बलों पर हवाई हमले कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं