विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

ग्रीस जा रही विस्थापितों से भरी नाव डूबी, 22 लोगों की मौत

ग्रीस जा रही विस्थापितों से भरी नाव डूबी, 22 लोगों की मौत
सांकेतिक तस्वीर
अंकारा: विस्थापितों को लेकर ग्रीस जा रही नौका के तुर्की के दक्षिण-पश्चिमी तट पर मंगलवार को डूबने से इस पर सवार 11 महिलाओं और चार बच्चों सहित कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई।

'डोगन' समाचार एजेंसी ने खबर दी कि तुर्की तटरक्षक बल ने यूनान के द्वीप कोस के पास डातका के तट पर डूबी लकड़ी की नौका से 211 विस्थापितों को बचाया।

विस्थापितों की नागरिकता का फिलहाल कोई पता नहीं चला है। एजेंसी ने कहा कि बचाव की कोशिशें अब भी जारी हैं।

गौरतलब है कि ज्यादातर विस्थापित और शरणार्थी वे हैं जो सीरिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान और अफ्रीका में संघर्ष के कारण यूरोपीय संघ में शरण के प्रयास में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com