विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2019

#2019In5Words: ग्रेटा थुनबर्ग ने 5 शब्दों में बताया कैसा रहा 2019, लिखा- ''हमारा घर...''

16 साल की पर्यावरणविद् ग्रेटा थुनबर्ग ने भी हैशटैग 2019In5Words का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''हमारा घर जल रहा है''.

#2019In5Words: ग्रेटा थुनबर्ग ने 5 शब्दों में बताया कैसा रहा 2019, लिखा- ''हमारा घर...''
ग्रेटा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''हमारा घर जल रहा है''.

साल 2019 खत्म होने को है. इस साल लोगों ने दुनिया में बहुत सी घटनाएं देखीं, जिसमें जलवायु परिवर्तन के मुद्दों के साथ-साथ कई चीजों पर विरोध और मानवता के कुछ खूबसूरत उदाहरण भी शामिल हैं. इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर #2019In5Words काफी ट्रेंड कर रहा है. इस ट्रेंड के जरिए लोग 5 शब्दों में बता रहे हैं कि उनके लिए 2019 कैसा रहा. 

हैशटैग 2019In5Words का इस्तेमाल कर के कई लोगों ने ट्वीट किए हैं. इस हैशटैग का इस्तेमाल करते हुए लोगों ने उनकी जिंदगी में 2019 में हुए अलग-अलग घटनाओं की भी जिक्र किया है. फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक 16 साल की पर्यावरणविद् ग्रेटा थुनबर्ग (Greta Thunberg) ने भी हैशटैग 2019In5Words का इस्तेमाल करते हुए एक ट्वीट किया. अपने इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ''हमारा घर जल रहा है''.

नए साल को लेकर कुछ लोग काफी आशावादी है और वहीं कई अन्य लोगों 2019 खत्म होने को लेकर काफी खुश हैं. साल 2019 एक दशक के अंत का प्रतीक है और लोग इस साल की अलग-अलग घटनाओं के बारे में बात कर रहे हैं. 

यहां देखें कुछ अन्य ट्वीट्स

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com