
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बांग्लादेश की राजधानी ढाका के बाहरी इलाके में एक इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 200 हो गई है तथा करीब 2,000 लोग घायल हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, इस आपदा से सम्बंधित सूचना के लिए स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष के एक पुलिस अधिकारी वली अशरफ ने कहा, इमारत ढहने की घटना में मृतकों की संख्या 200 हो गई है।
आठ मंजिली 'राणा प्लाजा' इमारत बुधवार सुबह 8.45 ढह गई थी। सेना एवं दमकल कर्मचारी पूरी रात बचावकार्य में जुटे रहे तथा लोगों के अब भी मलबे में दबे होने की आशंका बनी हुई है।
दमकल सेवा के निदेशक महबुबुर रहमान ने बताया कि अब तक 1,600 लोगों को बचाया गया है। इसमें से ज्यादातर लोगों को चोटें लगी हैं, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। चिकित्सकों ने बुधवार रात मृतकों की संख्या में वृद्धि होने की संभावना व्यक्त की थी।
अधिकारियों के मुताबिक, इमारत में राहतकार्य गुरुवार सुबह तक लगातार चलता रहा। इस इमारत में कपड़े का कारखाना, बैंक की एक शाखा और सैंकड़ों दुकानें स्थित थीं।
उन्होंने हालांकि, मलबे में दबे लोगों के स्पष्ट आंकड़े नहीं दिए हैं तथा राहतकर्मी मृतकों की संख्या में वृद्धि की आशंका जता रहे हैं।
इमारत में मंगलवार को दरार पड़ जाने के बाद प्रशासन ने इसे बंद कराने के आदेश दिए थे, लेकिन कारखाने के मालिक ने यह आदेश नहीं माना।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं