भोपाल:
अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा की फर्जी आईडी रखने के आरोप में मध्य प्रदेश पुलिस ने शुक्रवार को अंसार खान नाम के एक 20 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से फर्जी पहचान पत्र बरामद किया गया है, जिस पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के फर्जी दस्तखत भी हैं.
सिर्फ 12वीं तक पढ़ा-लिखा अंसार कहता है कि उसे नासा में स्पेस एंड फूड कार्यक्रम के लिए 1.85 करोड़ रुपये की वार्षिक तनख्वाह पर नियुक्त किया गया था और वह इसी महीने के अंत में अपनी नौकरी शुरू करने वाला था. उसने अपने सम्मान समारोह के लिए कमालपुर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बुलावा भेजा था. हालांकि इसी ने उसकी पोल खोल दी.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शशिकांत शुक्ला को उस वक्त अंसार खान पर शक हुआ जब वह उन्हें न्योता देने के लिए अपने गले में आईडी कार्ड टांग कर आया. उन्होंने देखा कि उस कार्ड पर बराक ओबामा के दस्तखत हैं, तो उन्होंने अपने दफ्तर से इस युवक के दावे की जांच करने को कहा.
नासा में नौकरी लगने की खबर पर अंसार खान को उनके स्कूल ने सम्मानित भी किया था
जांच के दौरान न सिर्फ अंसार के फ्रॉड का खुलासा हो गया, बल्कि पुलिस को यह भी पता चला कि उसने कई लोगों से यह कहकर रुपये उधार लिए थे कि नासा से सैलरी मिलते ही उन्हें लौटा देगा.
पुलिस के अनुसार अंसार 14 अगस्त को एक स्थानीय फोटो स्टूडियो में गया, जहां उसने नासा के लोगों और बराक ओबामा के दस्तखत के साथ नासा का पहचान पत्र प्रिंट किया. अंसार के इस फर्जीवाड़े को सच मानकर उसके स्कूल और कई अन्य स्थानीय संगठनों ने उसकी उपलब्धि के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम रखा. एक बार पहले भी अंसार का सम्मान हो चुका है.
पुलिस अधिकारी बीएस गौरे ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'अंसार का पहचान पत्र देखने के बाद हमारे पुलिस अधीक्षक को उस पर शक हुआ और हमने जांच शुरू कर दी. फोटो स्टूडियो के मालिक का कहना है कि अंसार अपने अमेरिका जाने की तारीख को बार-बार आगे बढ़ाता रहता था और यहां तक कि उसके पास पासपोर्ट भी नहीं है. उसने विदेश जाने के लिए लोगों से रुपये भी उधार लिए हैं.'
सिर्फ 12वीं तक पढ़ा-लिखा अंसार कहता है कि उसे नासा में स्पेस एंड फूड कार्यक्रम के लिए 1.85 करोड़ रुपये की वार्षिक तनख्वाह पर नियुक्त किया गया था और वह इसी महीने के अंत में अपनी नौकरी शुरू करने वाला था. उसने अपने सम्मान समारोह के लिए कमालपुर प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को भी बुलावा भेजा था. हालांकि इसी ने उसकी पोल खोल दी.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शशिकांत शुक्ला को उस वक्त अंसार खान पर शक हुआ जब वह उन्हें न्योता देने के लिए अपने गले में आईडी कार्ड टांग कर आया. उन्होंने देखा कि उस कार्ड पर बराक ओबामा के दस्तखत हैं, तो उन्होंने अपने दफ्तर से इस युवक के दावे की जांच करने को कहा.
नासा में नौकरी लगने की खबर पर अंसार खान को उनके स्कूल ने सम्मानित भी किया था
जांच के दौरान न सिर्फ अंसार के फ्रॉड का खुलासा हो गया, बल्कि पुलिस को यह भी पता चला कि उसने कई लोगों से यह कहकर रुपये उधार लिए थे कि नासा से सैलरी मिलते ही उन्हें लौटा देगा.
पुलिस के अनुसार अंसार 14 अगस्त को एक स्थानीय फोटो स्टूडियो में गया, जहां उसने नासा के लोगों और बराक ओबामा के दस्तखत के साथ नासा का पहचान पत्र प्रिंट किया. अंसार के इस फर्जीवाड़े को सच मानकर उसके स्कूल और कई अन्य स्थानीय संगठनों ने उसकी उपलब्धि के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम रखा. एक बार पहले भी अंसार का सम्मान हो चुका है.
पुलिस अधिकारी बीएस गौरे ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, 'अंसार का पहचान पत्र देखने के बाद हमारे पुलिस अधीक्षक को उस पर शक हुआ और हमने जांच शुरू कर दी. फोटो स्टूडियो के मालिक का कहना है कि अंसार अपने अमेरिका जाने की तारीख को बार-बार आगे बढ़ाता रहता था और यहां तक कि उसके पास पासपोर्ट भी नहीं है. उसने विदेश जाने के लिए लोगों से रुपये भी उधार लिए हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमेरिकी स्पेस एजेंसी, नासा, फर्जी आईडी, मध्य प्रदेश, अंसार खान, राष्ट्रपति बराक ओबामा, Fake, NASA ID, Honoured, Achievements, America, MP, Ansar Khan, President Barack Obama