विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

अलेप्पो पर सीरियाई शासन के हमले में 20 नागिरकों की मौत

अलेप्पो पर सीरियाई शासन के हमले में 20 नागिरकों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
अलेप्पो: सीरिया के अलेप्पो शहर में एक अस्पताल और निकटवर्ती रिहाइशी इमारत पर शासन के हमलों में कम से कम 20 नागरिक मारे गए हैं। व्हाइट हेल्मेट्स के नाम से जाने जाने वाले नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने यह जानकारी दी है। स्वयंसेवकों ने देर रात बताया कि ‘पूर्वी अलेप्पो में अल सुक्कारी के निकट अल कुद्स अस्पताल और एक निकटवर्ती रिहाइशी इमारत को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में’ मारे गए लोगों में एक दंत चिकित्सक और दो बच्चों समेत एक परिवार के पांच सदस्य शामिल हैं।

बाल चिकित्सक की मौत
घटनास्थल पर मौजूद एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि मारे गए लोगों में एक चिकित्सक भी शामिल है जो अलेप्पो के विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी निकटवर्ती इलाकों में एकमात्र बाल चिकित्सक था। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स समूह ने पुष्टि की कि ‘शासन के विमानों’ ने छापे मारे थे और उसने बताया कि मारे गए लोगों में अस्पताल के दो सुरक्षाकर्मी और एक चिकित्सक शामिल है।

एएफपी की एक वीडियो फुटेज में बुरी तरह क्षतिग्रस्त अस्पताल, पीड़ितों को एम्बुलेंस के जरिए ले जा रहे राहत कर्मियों और एक बच्चे को पकड़े रो रहे एक व्यक्ति की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।

मलबे में फंसे लोगों की तलाश जारी
एएफपी के संवाददाता ने बताया कि बचावकर्मी मलबे में फंसे पीड़ितों की तलाश कर रहे हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी के अनुसार, एक अन्य घटना में कल अलेप्पो के पश्चिमी हिस्सों में 11 लोग मारे गए थे। व्हाइट हेलमेट्स के अनुसार, इससे पहले दिन में पूर्वी अलेप्पो में दो निकटवर्ती स्थानों पर पांच नागरिक मारे गए। एएफपी के एक संवाददाता ने बताया कि शासन के विमान ने एक इलाके को बैरेल बमों और दूसरे इलाके को मिसाइल से निशाना बनाया।

हमलों में 100 से अधिक नागरिक मारे गए हैं
27 फरवरी को संघर्ष विराम लागू होने के कारण हिंसा में कमी आने के बाद हाल के दिनों में हिंसात्मक घटनाएं बढ़ी हैं और शुक्रवार से हुए हवाई, बम और रॉकेट हमलों में 100 से अधिक नागरिकों के मारे जाने की सूचना है।

किसी समय वाणिज्यिक केंद्र रहा पश्चिमोत्तर अलेप्पो 2012 से पूर्व में विद्रोहियों के कब्जे और पश्चिम में सरकारी बलों के बीच विभाजित हो गया है। 2011 में पैदा हुए संघर्ष के बाद से सीरिया में 2,70,000 से अधिक लोगों की मौत हुर्ह है और लाखों लोगों को अपने घर छोड़कर जाना पड़ा है।



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, अलेप्पो शहर, 20 नागरिकों की मौत, Syria, Attack In Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com