विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2016

यूक्रेन में दो भारतीय मेडिकल छात्रों की चाकू घोंप कर हत्या, एक घायल

यूक्रेन में दो भारतीय मेडिकल छात्रों की चाकू घोंप कर हत्या, एक घायल
प्रतीकात्मक तस्वीर
नयी दिल्ली: यूक्रेन के एक मेडिकल कॉलेज में दो भारतीय छात्रों की चाकू घोंप कर हत्या कर दी गई है जबकि हमले में एक अन्य भारतीय छात्र घायल हो गया है।

कथित रूप से तीन यूक्रेनी नागरिकों ने भारतीय छात्रों पर रविवार को हमला किया। इस हमले में मरने वालों की शिनाख्त उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के प्रणव शाण्डिल्य और इसी प्रदेश के गाजियाबाद के अंकुर सिंह के रूप में की गई।

आगरा के इंद्रजीत सिंह चौहान पर भी चाकू से वार किया गया। चौहान एक अस्पताल में भर्ती है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने बताया, ‘एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में उझेगोरोद मेडिकल कॉलेज (यूक्रेन) में तीन नागरिकों ने रविवार, 10 अप्रैल की सुबह (तड़के) 3 बजे के करीब तीन भारतीय छात्रों पर चाकूबाज से हमला किया।’ शाण्डिल्य उझेगोरोद मेडिकल कॉलेज के तीसरे साल का छात्र था जबकि सिंह चौथे साल का छात्र था।

स्वरूप ने बताया, ‘उसके (चौहान के) बयान के आधार पर पुलिस ने यूक्रेनी नागरिकों को गिरफ्तार किया जो उक्रेनी सीमा पार करने का प्रयास कर रहे थे। रिपोर्टों के अनुसार यूक्रेनी नागरिकों के पास से तीन भारतीय छात्रों के पासपोर्ट, दस्तावेज और खून सना चाकू बरामद किया गया।’ प्रवक्ता ने बताया कि कीव में भारतीय दूतावास को कल तकरीबन 11 बजे पूर्वाह्न घटना की सूचना दी गई थी और वह पुलिस, यूनिवर्सिटी प्रशासन तथा अन्य स्थानीय संपर्कों से तथ्यों की जानकारी पाने की कोशिश कर रहा है।

स्वरूप ने कहा, ‘दूतावास ने दोनों मृत छात्रों के परिवारों से बात की है। दोनों शव भारत भेजने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के लिए सभी आवश्यक कार्रवाइयां की जा रही हैं। दूतावास भारतीय छात्रों की सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी उक्रेन के विदेश मंत्रालय के समक्ष मजबूती से उठा रहा है।’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूक्रेन, मुजफ्फरनगर, Indian Medical Students In Ukraine, Ukrain, Ukrainian Nationals, Indian Students Stabbed In Ukraine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com