विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2015

सीरिया : रूस ने हवाई हमलों में 19 आईएस आतंकी मार गिराए

सीरिया : रूस ने हवाई हमलों में 19 आईएस आतंकी मार गिराए
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर...
बेरूत: सीरिया में रूस की वायुसेना की ओर किए गए हवाई हमलों में कुख्यात आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) के 19 आतंकवादी मारे गए हैं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि सीरिया में आईएस की पकड़ वाले अल-कर्मा और पूर्वी अल-रका प्रांत के आसपास के इलाकों में 15 आतंकवादी मारे गए हैं।

चार अन्य आतंकवादी होम्स प्रांत के प्राचीन शहर पाल्मायरा में आईएस ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए हवाई हमलों में मारे गए थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि रूस की वायुसेना ने अल-कर्मा और पाल्मायरा में 34 सैन्य अभियान चलाए, जिसमें दो शस्त्रागार और 12 वाहन नष्ट हो गए।

रूस और सीरिया के अधिकारियों के अनुसार, रूस 30 सितंबर से सीरिया में हवाई बमबारी के जरिए आईएस के ठिकानों को निशाना बनाता आ रहा है।

उधर, विपक्षी कार्यकर्ताओं ने रूस के हवाई हमलों की यह कहते हुए निंदा की है कि हमलों में आईएस आतंकवादियों को नहीं, बल्कि नागरिकों और विपक्षी लड़ाकों को निशाना बनाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया संकट, रूस, रूस वायुसेना, इस्‍लामिक स्‍टेट, आईएस आतंकी, Syria, Syria Crisis, Russia, Russian Air Strikes On Islamic State, Russian Air Force, Islamic State (IS), IS Terrorist
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com